आराधना में है छुटकारा आराधना में है चंगाई

1. आराधना में है छुटकारा 
आराधना में है चंगाई 
शरीर देह आत्मा में 
शान्ति आनन्द  देता है 
जान से प्यारा प्रभु I2I

को. प्रार्थना करे आराधना करे 
वो अच्छा है कितना भला है I2I
ओ…..........ओ…..........ओ…..........
छुटकारा पाए ( हमेशा 2 )  हाल्लेलूयाह I2I

2. मांगोगे तो तुम्हे मिलेगा 
ढूंढोगे तो तुम पाओगे  I2I
खटखटाओ तो खुलेगा 
स्वर्ग की आशीषे 
पाओ उसे तुम अभी I2I

3. प्रार्थना करो निरंतर 
प्रार्थना करो विश्वास से I2I
धर्मी जन की प्रार्थना 
विश्वास क प्रार्थना 
खोलती है सारा बंधन I2I

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form