Donation
Donate to help run the website
प्रभु ने हमें यह अद्भुत अवसर दिया है कि हम मसीही गीतों और आराधना के माध्यम से अनगिनत आत्माओं तक उसके प्रेम का संदेश पहुँचा सकें। यह कार्य केवल हमारे लिए नहीं, बल्कि हर उस हृदय के लिए है जो सच्चाई और शांति की खोज में है। प्रिय भाई-बहनों, आपकी छोटी-सी आहुति भी अनेक जीवनों को आशीषित कर सकती है और आत्माओं को परमेश्वर के करीब ला सकती है। डोनेशन के द्वारा आप केवल सहयोग नहीं, बल्कि प्रभु के महान कार्य में सहभागी बनते हैं। कृपया इस आत्मिक यात्रा में हाथ बढ़ाएँ और प्रभु के प्रेम के प्रसार में हमारे साथ खड़े हों।
“हर एक जन जैसा मन में ठाने वैसा ही दान दे; न कुढ़-कुढ़कर या दबाव से, क्योंकि परमेश्वर हर्ष से देने वाले से प्रेम रखता है।” (2 कुरिन्थियों 9:7)
इस वेबसाईट में साधारणतह विभिन्न पेरिशों मण्डलियों में गाए जाने वाले गीत हैं । आधुनिक गीतों ने धीरे धीरे इन सभी भजन गीतों का जगह ले लिया है । ये सभी भजन गीत धीरे धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं । गीतों को विलुप्त होने से बचाने के लिए इस वेबसाईट में डाला गया है ।
संकलनकर्ता - ख्रीस्त प्रदीप खलखो (कोरबा, छत्तीसगढ़ ) एवं विश्वासियों की टीम


5001₹ from our side 🪱
ReplyDelete