1. माँ की ममता मुझे छोड़ देगी,
पिता का प्यार मुझे नही मिलेगा।
घोर निराशा में उद्धार करता,
यीशु राजा तू मुझे कभी न छोड़ना।।2।।
2. सारी दुनिया मुझे छोड़ देगी,
लोगो का प्यार मुझे नही मिलेगा।।2।।
3. सारे भाई बहन छोड़ देंगे,
लोगो का प्यार मुझे नही मिलेगा।।2।
4. सारी मण्डली मुझे छोड़ देगी,
लोगो का प्यार मुझे नही मिलेगा।।2।।
5. सारी पेरिस मुझे छोड़ देगी,
लोगो का प्यार मुझे नही मिलेगा।।2।।
6. सारी कलीसिया मुझे छोड़ देगी,
लोगो का प्यार मुझे नही मिलेगा।।2।।
7. परिवार के लोग मुझे छोड़ देंगे,
लोगो का प्यार मुझे नही मिलेगा।।2।।
Tags
हिन्दी भजन