मेरे महबूब प्यारे मसीहा-2
किस जगह तेरा जलवा नही है ।2।
किस जगह तेरी शोहरत नही है,
किस जगह तेरा चर्चा नही है ।2।
1. लोग पीते हैं तो गिर जाते हैं,
मैं तो पीता हू गिरता नही हू ।2।
मैं तो पीता हूं-2 दर से मसीह के,
जो अंगुरों का सिरा नही है, मेरे....
2. मर गई थी वो याईर की बेटी,
तुने उसपे निगाहें करम की ।2।
कर दिया उसको-2 जिंदा ये कहकर,
ये तो सोती है मुर्दा नही है, मेरे.....
3. आंख वालों ने तुझको है देखा,
कान वालों ने तुझको सुना है ।2।
तुझको पहचानते-2 हैं वो इंसा,
जिनकी आंखों में पर्दा नही है, मेरे...
4. जिसमें शामिल न हो इश्क तेरा,
वो फरिश्ता फरिश्ता नही है ।2।
तेरे कदमों पे-2 होता नही जो,
कोई सजदा वो सजदा नही है, मेरे..
हम तेरी...
Tags
कव्वाली गीत