देखो में तुम्हें, भेड़ों की नाई
भेड़ियों के बीच भेजता हूँ
सुसापों की नाई बुध्दिमान बनो
कबूतर की नाई भोले बनो
1. संसार के लोग तुझे परखेंगे ।।
2. संसार के लोग तुझे झूठा कहेंगे।।
3. संसार के लोग तुझ पर थूकेंगे।।
4. संसार के लोग तुझसे झगड़ा करेंगे।।
6. संसार के लोग तुझ से ईष्या करेंगे।।
7. संसार के लोग तेरी बुराई करेंगे ।।
Tags
हिन्दी भजन