को. नीले आसमान के पार जाएंगे
मेरा यीशु रहता वहाँ
हम मिलेंगे बादलों पर ।2।
देखेगा सारा जहाँ
नीले आसमान के…………….।2।
1. ये विश्वास है मेरा जो होगा पूरा
सपना ये मेरा न रहेगा अधूरा ।2।
नीले आसमान के……………..।2।
2. यह विश्वास है मेरा फिर हम संग रहेंगे
अपने यीशु को देखेगा सारा जहाँ ।2।
नीले आसमान के…………...।2।
3. उसका कोई भी वादा ना होगा अधूरा
हर एक वादा उसका होता है पूरा ।2।
नीले आसमान के……………...।2।
4. उसके आने का वादा भी होगा पूरा
उसके आने का वादा देखेगा सारा जहाँ ।2।
नीले आसमान के……………...।2।
Tags
हिन्दी गीत