तेरी सूली बनी लकड़ी दार, नक्शा दिल में खिंचा

  तेरी सूली बनी लकड़ी दार, नक्शा दिल में खिंचा

हां हां दिल में खिंचा, तेरी सूली बनी लकड़ी दार


1. वे क्रूस पर ईसा टंगे थे, वो सूली थी तिनकोनी दार

पसली में उसके भाला जो मारा तो लहू बहा पानी दार

कपड़े में उसके चिट्ठी भी डाली बाँट लिये पहरे दार

जिन्दा हुआ जब यीशु मसीहा काँप गये पहरे दार

जामिन की करना प्रभु हिफाजत, रखना सदा वफादार

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form