मन मेरा खो गया है
दुनियाँ के चाल चलन से
मन मेरा खो गया है।।2।।
1. लड़ाई झगड़ा करते हो पाप काम करते हो
नहीं जानते हो
2. मति ओझा करते हो पाप काम करते हो
नहीं जानते हो
3. हिंसगा डाह करते हो पाप काम करते हो
नहीं जानते हो
4. हंड़िया दारू पीते हो पाप काम करते हो
नहीं जानते हो
5. लोभ लालच करते हो पाप काम करते हो
नहीं जानते हो
6. जादू टोना करते हो पाप काम करते हो
नहीं जानते हो
Tags
हिन्दी भजन