को. मेरा यीशु है कितना महान
उसके जैसा कोई है कहा
उसके चरणों में सजदा करू
वही तो है मेरा खुदा
हाल्लेलूयाह हाल्लेलूयाह I2I
1. तू ने बनायी धरती आसमान
अपने एक शब्द के द्वारा
तू ने सजायी है चारो ओर दिशा
अपने सामर्थ के द्वारा I2I
क्या है इंसान जो उसे याद करे
क्या है इंसान जो उसे प्यार करे I2I
2. तू है पवित्र यहोवा एसदाय
तू है सालो यहोवा अदोनय
तेरी इच्छा से तूफ़ान उठे
तेरी आज्ञा से आंधी थम जाए I2I
क्या है इंसान जो उसे याद करे
क्या है इंसान जो उसे प्यार करे I2I
Tags
हिन्दी गीत