बढ़ती चली जा रही है
ओ मोरी छोटी सी जीवन नईया
ईक ही है मोरी डगरीया
हो मुझे जाना है अस की नगरिया
ओ...........ओ.............ओ............ओ.............
1. सन्न 4 बहे पुरवईया डगमग डगमग
डोले नईया।।2।।
बन जाओ प्रभु ।।2।। ओ...ओ...ओ...ओ...मेरे
नाव खेवईयाँ
2. सन्न 2 करके बदरा छाये
लहरे उठकर मुझको डरावे
तुझको पुकारू ......2 मेरे प्राण बचाईयाँ।।
Tags
हिन्दी गीत