को. गिर जाते है छोटी बातो में हार जाते है मुश्किलों में
अब उठाना ही होगा कुछ करना ही होगा |2|
यीशु कहता है हे जवान तुझसे उठ जा तेरा प्रकाश आया है
तू प्रकाशित जा |2|
1 . मांगते है हँसी आँसू मिलता है ख़ुशी चाहकर भी रोना पड़ता है
ऐसा क्या तेरा अंत होगा सिलसिला ये कब ये कब रुकेगा
2 . जवानी में खो जाते है फिकरो को भूल कर जानकार भी जा खो देते है
सब कुछ हारकर ऐसे रास्तो में जिसकी मंजिल नहीं
3 . उसके वचनो को अपने दिल पर तू लिख दे
तू ना हारेगा वो है तेरा प्रभु अब जीत तेरा है शत्रुओ का हार हुआ है |2|
Tags
हिन्दी गीत