प्रभु परमेश्वर तू कितना भला है
तेरी करूणा सदा की है।।2।।
मेरे दिल तुझे धन्यवाद देता
मेरा प्राण तुझे स्तुति देता है।।2।।
1. कठिन समय में तू मजबूत गढ़ है
अंधेरे राह में तू उजियाला है।।2।।
मेरा प्रभु कभी नही सोता।।2।।
मेरा प्राण तुझे स्तुति ही देता।।2।।
2. तू कहता है नही छोड़ूंगा
तू कहता हे नहीं ठुकराऊंगा।।2।।
तेरा हाथ मेरी अगुवाई करता
तेरा सामर्थ मुझे बल देता।।2।।
मेरा प्राण तुझे स्तुति ही देता।।2।।
Tags
हिन्दी गीत