को. ये जीवन है कुछ पल का
इसमें खो जाना नहीं
कल क्या होगा किसको
पता करले मन की तैयारी - 2
1 . ये लड़कपन और जवानी दोनों ही व्यर्थ है
तुम जवानी में प्रभु को तू याद रखना |2|
2 . तेरे माता-पिता भुला दे तेरे अपने साथ न दे
तेरे नाम हथेली पे लिखा है बढ़ते जा तू डरना नहीं |2|
3 . वो सब कुछ सुना गया है पर अंत की बात यही
परमेश्वर का भय मानले क्योकि तेरा कर्तव्य यही |2|
Tags
हिन्दी गीत