रंग दिया मोहे रंग दिया
मुझे अपने लहू से रंग दिया यीषु ने,
दिया अपना मसा दिया अपना जहन
मुझे अपना रुप दिया
1 दिया जीने का रंग- रंग रंग.....2
रुहे पाक दिया संग संग संग.....2
चैपान बना वो
एक अजाब सी खुशी, एक अनोखा मजा
दिलों जान बना वो......
संग लिया मोहे संग लिया यीशु ने......2
2 वही प्यार का रुप-रुप रुप
चाहे छाव हो या धूप - धूप धूप
यीशु है खुदा
व्ही देता है धन उसमें नहीं है छल
यीशु है वफा
मांग लिया मोहे माग लिया यीशु ने.......2
3 अब जीना मसीह
अब मरना नफा.....2
जपता हॅू यही
यीशु के बीना, जीना क्या है जीना
क्हता हॅू यही
अंग लिया हर अंग लिया यीशु ने........2
Tags
हिन्दी गीत