मैं तो लूंगा आत्मा का तलवार
यीशु का जीवन तलवार जगत में
मसीह का जीवन तलवार
1. लड़ाई भी होगा झगड़ा भी होगा परंतु उससे ना डरूँगा ।2।।
2. लोभ भी होगा लालच भी होगा परंतु उससे ना डरूँगा ।2।।
3. पाप भी होगा बुराई भी होगा परंतु उससे ना डरूँगा ।2।।
4. ईष्या भी होगा डाह भी होगा परंतु उससे ना डरूँगा ।2।।
5. जादू भी होगा टोना भी होगा परंतु उससे ना डरूँगा ।2।।
6. मरी भी होगा मृत्यु भी होगा परंतु उससे ना डरूँगा ।2।।
Tags
हिन्दी भजन