देखो मैं तुम्हें भेड़ों की नाई
भेड़ियों के बीच में भेजता हूँ ।।2।।
सो सापों की नाईं तुम बुद्धिमान
बनो कबूतर की नाई तुम भोले बनो ।।2।।
1. संसार के लोग तुम्हें भरमाएंगे - 2
2. संसार के लोग तुम्हें परखेंगे -2
3. संसार के लोग तुम्हारी निन्दा करेंगे-2
4. संसार के लोग तुम पर थूकेंगे-2
5. संसार के लोग तुम्हें झूठा कहेंगे-2
6. संसार के लोग तुमसे झगड़ा करेंगे-2
7. संसार के लोग तुमसे ईष्या करेंगे -2
Tags
हिन्दी भजन