तू प्यार का सागर सागर दया का तू है।

तू प्यार का सागर
सागर दया का तू है।।2।।
तेरे प्यार के सागर में
हम तैरना चाहते है।।2।।
तू प्यार का सागर
सागर दया का तू है

1. गहराई मिले सागर की
ऊचाई मिले आसमा की 
पर कोई माप न पायेगा
गइराई तेरे प्यार की

2. परमेष्वर होने पर तू भी
मनव रूप धारण किया
प्रभु तेरे इसी प्यार ने
हमको दिवाना बनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form