यीशु के पीछे चलना मेरा काम रे

को. यीशु के पीछे चलना मेरा काम रे ।
उसकी वाणी सुनाना मेरा काम ।
चलते जाना है सुनाते जाना है। 
जो भी साथ आवे उसे लेते आना है रे । 
प्रभु का भजन गाते जाना है यीशु के.....

1. कैसा था मैं कैसा बन गया 
सारा इतिहास ही बदल गया ।। 2 ॥ 
यीशु का खून देता है पूण्य, यही समाचार सुनाते जाना है रे... 
प्रभु का भजन गाते जाना है। 

2. पुरानी बातें बीत गई देखो सब कुछ नई हो गई - 2 
यीशु का वचन देता है जीवन 2 यही प्रचार 
करते जाना है रे प्रभु का भजन .....

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form