एक आग हर दिल में हमको जलाना है

को. एक आग हर दिल में हमको जलाना है 
भटके हुए जीवन प्रभु से मिलाना है |2| 

1 . संसार की आशा भरी नजरे हम पर है 
उद्धार का सन्देश भी  कंधो के ऊपर है 
एक दीप से लाखो दीये हमको जलाना है |2| 

2 . इतने सरल ये  रास्ते कल न रहेंगे 
प्रचार के अवसर हमें कल न मिले होंगे 
तैयार रहना कल हमे  मिटाना है |2|

3. बर्बाद इस संसार की हमको  चुनौती है 
जोखिम भरे ये रास्ते  तकलीफ होती है 
रुकना नहीं झुकना नहीं बढ़ते ही जाना है |2|

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form