यहोवा, यिरे-3,यहोवा, यिरे-3
अपने बच्चों के लिए,
करता वो उत्तम उपाय,
अब व्याकुल तू क्यों, यहोवा यिरे
1. मेरे मन में शांति यहोवा यिरे,
घर में सारी आशीषं यहोवा यिरे
उसका बेटा बनकर जिउंगा
राह में उसके चलूगां,उसका
वचन फैलाउंगा,यहोवा यिरे
2 मेरा भोजन दिन प्रतिदिन यहोवा यिरे
वस्त्र और घर मेरा यहोवा यिरे
रुप उसका मेरे अंदर,
स्तूति उसकी जुबान पर,
संभाले रहूंगा मैं,यहोवा यिरे
Tags
हिन्दी गीत