आओ हम जाये प्रभु चरणों में संजीवन जल पीने को

को. आओ हम जाये प्रभु चरणों में 
संजीवन जल पीने को 

1. प्रभु ने कहा है 
तुम जो प्यासे पास आओ 
बनो विश्वासी मुझ में विश्वासी  I2I 

2.  प्रभु ने कहा है
पिता परमेश्वर जो सच्चा है 
उसने मुझको जगत में भेजा  I2I 

3. प्रभु ने कहा है
जिसने मुझको देख लिया 
समझो उसने पिता को देख लिया I2I 

4. प्रभु ने कहा है
जो मै कहता ईश वचन है 
ग्रहण करो तो मुक्ति मिलेगी I2I

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form