प्यारो हिम्मत बाँधो आगे बढ़ो क्रूश का लो निशान

को. प्यारो हिम्मत बाँधो आगे बढ़ो क्रूश का लो निशान 
जीतेंगे हम प्यारो हारेगा शैतान I2I

1. लड़ो-लड़ो फूर्ती  करो यीशु है कप्तान
हिम्मत बाँधो  आशा रखो भागे गा शैतान I2I

2. घर-घर जाकर करो प्यारो यीशु का बयान 
वह है राजा मुक्ति दाता सब पर मेहरबान I2I

3. जल्दी करो सुनाओ सबको यीशु का फरमान 
पापी बचते जाते लाते जब उस पर ईमान I2I

4. दास कहे बैरी सरमाते सुन यीशु का ज्ञान 
लोग मसीह को मानते जाते हारता है शैतान I2I

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form