को. स्वर्ग डहर चलबे होले ऊँचा निचा पाबे
नरक डहर चलबे होले सीधे सीध पाबे ।2।
जब न्याय होगा ।2।
सुनलो मेरे भाइयों स्वर्ग में तुझे आनन्द मिलेगा
नरक में रोना पड़ेगा ।2।
1. आज समय है भाइयों कल ना मिलेगा
सोचने का समय अब ना मिलेगा ।2।
जब न्याय होगा ....।2।
2. सच को जानोगे आज़ाद मिलेगा
सच को ना मानोगे सजा मिलेगा ।2।
जब न्याय होगा ....।2।
3. यीशु में तुझको जीवन मिलेगा
यीशु बिना जीवन सुना लगेगा ।2।
जब न्याय होगा ....।2।
Tags
सादरी गीत