हो जय जयकार जय जयकार करें

हो जय जयकार जय जयकार करें 121 

1. वो है हमारा राजा,राजा
दुख संकट से बचाता, बचाता
हम पर अपनी करुणा करता, और करता उपकार,
क्यों न उसपर तन मन वारें, दे अपना अधिकार 

2. स्वर्ग है उसका सिंहासन,
सिंहासन पृथ्वी बनी है आसन आसन 
आकाश उसकी महिमा बताये हस्तकला को दिखाये 
सारी पृथ्वी उसकी रचना उसका ही प्रताप 

3. उस पर जिसका भरोसा,भरोसा
वो तो कभी न डिगेगा डिगेगा 
चाहे बीमारी चाहे गरीबी, चाहे हो आकाल, 
सब संकट से,सब कष्टों से हो जाएगा पार

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form