सासो में मेरी, सासे हैं तेरी
तु ही बसा है, आँखो में मेरी
आँखो को बंद कर लू...ऊ....ऊ
यीशु तुझे जाने ल दूँ।।2।।
न जाने दूँ
1. पलको के दरवाजे से
मैं ले लू दिल के अन्दर
दिल में मेरा! यीशु जी।
तेरा ही हो मन्दिर
हर कण में, दिल की धड़कन में
अपनी धड़कन में रख लू...ऊ...ऊ
यीशु जाने न दूँ।।2।।
न जाने दूँ
2. तू ही मेरा गीत है और
तू ही संगीत है
तू ही मेरा प्रीत है और
तू ही मन का दीप है
मेरे हर गीत में मेरे संगीत मे।।2।।
तेरी स्तुति में कर लू...ऊ...ऊ...ऊ
यीशु तुझे जाने न दूँ।।2।।
न जाने दूँ
Tags
हिन्दी भजन