ऐ दुनिया के लोगो ऊँची आवाज करो
गावो ख़ुशी के गीत उसका गुणगान करो I2I
को. इबादत करो उसकी इबादत करो I2I
1. याद रखो की वही एक खुदा है
हमको ये जीवन उसी ने दिया है
उस चारा गाह से हम सब है आये
हम तो सलाह के हम गीत गाये
रब का शुक्र करो ऊँची आवाज करो
इबादत करो उसकी इबादत करो I2I
2. नामे खुदा वंद कितना मुबारक
मेरा खुदा वंद कितना भला है
रेहमत उसकी सदियों पुरानी
वफा का असर से यही सिलसिला है
उसपर ईमान धरो उसके खलिहान चलो
गावो खुशी के गीत
इबादत करो उसकी इबादत करो I2I
Tags
हिन्दी गीत