को- आईज कर दिन प्रभु कर है
आनंद मनाई लेवा
काईल कर दिन के देईख है
प्रभु के जाईन लेवा
ओ हो समय जात घुईर के नी आवी रे
1. जीवन कर पुस्तक में नाम नहीं
नरक सदा मिली
पीड़ा होवी दुःख मिली
काया सब जाली
ओ हो समय…… 2
2. नरक में आनन्द कहाँ मिली
दुःख सदा मिली
आईग और गन्धक सदा जाली
आँसू बही
ओ हो समय……. 2
Tags
सादरी गीत