को. ये दुनिया के लोगो ऊँची आवाज करो
गावो खुशी के गीत उसका गुणगान करो
इबादत करो उसकी |3|
1. याद रखो की वही एक खुदा है
हमको ये जीवन उसी ने दिया है |2|
उस चरागाह से हम सब है आये
हम्मद होसन्ना के हम गीत गाये
रब का तुम सुकर करो
गावो खुशी के गीत उसका गुणगान करो |2|
2. नाम खुदावान कितना भला है मुबारक
मेरा खुदावान कितना भला है |2|
रहमत है उसकी सदियों पुरानी
वफा का असर से यही सिल-सिला है
उस पर ईमान करो उसके घर आओ चलो
गावो खुशी के गीत उसका गुणगान करो |2|
Tags
हिन्दी गीत