छोटी-छोटी चिड़िया -2
तुम्हे इतना सुंदर किसने बनाया -2
आनन्द और खुशी से घुमते दृफिरते आती हो
मेरे भी मदद करो न
तुम मेरे भी मदद करो न
1. हाय दृ हाय तुम जानते नहीं
हमारे ऊपर एक ही ईश्वर है
भोजन वो देता है वस्त्र वो देता है -2
सारे संसार को जिसने बनाया है
नाचेंगे नाच नाचेंगे, गायें गे गीत गायेंगे -2
1. दुख होगा, आंसू होगा, इस दुनियाँ में
प्यार मिलेगा, खुशी मिलेगा, स्वर्ग देश में-2
आहा .... नाचेंगे......
2. क्लेश होगा, मृत्यु होगा, इस दुनियाँ में
नित्य काल हम रहेंगे, स्वर्ग देश में - 2
आहा .... नाचेंगे......
Tags
एक्शन सॉन्ग