शूट बूट में शैतान आया -2
बहलाने को हमको फुसलाने को -2
शूट बूट में शैतान आया
1. पाप का टोकरा
सर पे वो डाल दिया
पाप के बोझ से मैं दब गया
देखो दृ देखो यीशु आया
बचाने को हमें छुड़ाने को -2
2. शैतान भाग गया
पटकाते थोसड़ाते
शैतान दुम दबा के भाग गया
देखो देखो यीशु आया -2
बचाने को हमें छुड़ाने को -2
Tags
एक्शन सॉन्ग