राजा यीशु आये हैं,
सब मिलकर गाएंगे, ताली बजाएंगे ।2।
खुशियां मनाओ, खुशियां मनाओ
चिंता छोड़ो स्तूति गाओ 121
1. तुम मांगो वो सुनेगा,
कमी घटी को पुरी करेगा-2
मन से बुलाने वालों के दिल में
आएगा....
2. करुणा में अव्वल है,
माफी में कामिल है-2
पास तेरे रहता है वो
तू भी पास आ....
3. आसुंओ को पोछेगा,
हाथों को थामेगा 121
दिल की सारी हसरत को
पुरी करेगा....
4. निर्बल को बल देगा,
रोगियों छुड़ा लेगा 121
शैतान भी कांपेगा ,
यीशु के सामने ।
Tags
हिन्दी गीत