को. आया मसीहा दुनियां में तू
पापियों को बचाने को
लाये इमान जो बेटे पर
करेगा पार इस दुनियां को
1. दुनियां गुनाह में डूब रही थी
सादिक गुमराह हो रहे थे
छोड़ा आसमान बना इंसान
मिली नजात इस दुनिया को
2. बैतुलहम के मैदानों में
गडिरिये रात सो रहे थे
सुना फरिरतो की जुबान
पैदा हुआ ख्रीस्त निदान
3. आलिमो ने किताबो से
पढ़ी पैदाइश की तफसील
चल दिये वो भी ऊंटो पर
तोय हयात का पीछा कर
4. समुन्द की सब लहरो पर
दुनिया की सब ज़ुबानों पर
है उसका नाम है उसका नाम
सारा जहां लाये ईमान
Tags
हिन्दी भजन