प्रेम करो प्रेम रखो ईश्वर प्रेम सिखाया है

को. प्रेम करो प्रेम रखो ईश्वर प्रेम  सिखाया है 
प्रेम करे जो एक दूजे से यीशु की वो संतान है |2|

1 . रहना सिखाया साथ में बुराई न करना जीवन में
द्वेश  न करना कृप्पक बनो धीरज रखना जीवन में 
अपनी बड़ाई करता नहीं  आनन्द से वह रहता है 

2 . बुराई के बदले करो भलाई यीशु ने ये रीत चलाई 
सुखी रहे सारा संसार उसकी महिमा अपरम्पार 
फ़ैल गया यीशु का नाम जग के चारो ओर

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form