आया मसीह दुनियाँ मे तू पापियो को बचाने को

आया मसीह दुनियाँ मे तू
पापियो को बचाने को
लाये ईमान जो बेटे पर
करेगा पार इस दुनियाँ को
1. दुनियाँ गुनाह में डूब रही थी
सादिक गुमराह हो रहे थे
छोड़ा आसमान बना इन्सान
मिली नजात इस दुनियाँ को
2. बैतुलहम के मैंदानो में
गड़ेरिया रात सो रहे थे
सुना फरिष्तो की जुबान
पैदा हुआ ख्रीष्त निदान
3. आलिमो ने किताबों से
पढ़ी पैदाइष की तफसील
चल दिये वो भी ऊटो पर
तोय हयात का पीछा कर
4. समुन्द्र की सब लहरो पर
दुनियाँ की सब जुबानो पर
है उसका नाम है उसका नाम
सारा जहाँ लाये ईमान।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form