को. चारो तरफ तूफान है
आँधी बड़ा घमासान हैं
मौजो से डरना न तू
मांझी यीशु तेरा रे महान है ।2।
1. मेरा भरोसा है केवल यीशु पर
वही मेरा एक ही रेहब्बर ।2।
उसकी है मुझ पर निगाह
वही मेरा खुदा ।2।
2. जीवन का ये लम्बा सफर हैं
पग पग ने शैतान का डर है
धीरी है काली घटा
कैसे करूँ मैं बयां ।2।
3. कस्ती भवर में मेरी नाई फंसी है
कोई सहारा मेरा नही है
ऐसे में यीशु तू आ
मेरा सफीना बचा ।2।
Tags
हिन्दी गीत