मेरे दिल में यीशु आ गया-2
मैं हो गया दिवाना यीशु का दिवाना
यीशु से मुझे प्यार हो गया'-2 121
1. छोटी-छोटी बातों में हम गुस्सा जाते हैं,
जो न करना हमको हम वो कर जाते हैं।2।
2. सबसे बड़ा खिलाड़ी वो मेरा यीशु है,
उसके सिवा ना और कोई दुजा है ।2।
3. हम सारे लोगों से वो प्यार करते हैं,
जो उसे ढुढ़ते हैं वो उसे पाते हैं 12।
Tags
हिन्दी गीत