वेदी के सामने मण्डली के सामने अपना वचन दृढ़ाता हूँ




को० वेदी के सामने मण्डली के सामने
अपना वचन दृढ़ाता हूँ - 4

1. दृढ़िकरण में मैं अपने को सौंपता हूँ - 2
मुझे प्रभु ग्रहण कर
मुझे प्रभु रक्षा कर-2

2. बपतिस्मा की वाचा को
आज मैं मानता हूँ.
आज ही मैं दृढ़ाता हूँ
आज ही मैं दृढ़ होता हूँ - 2

3. मण्डली का भार मैं
अपने उपर लेता हूँ - 2
मुझे प्रभु आशीष दे
प्रभु मुझे आशीष दे-2

4. यीशु को मैं अपना साक्षी मानता हूँ - 2
उसके वचन पर चलूँगा
उसके वचन पर मैं चलूँगा-2

5. कलीसिया के नियम को मैं
पालन करूँगा - 2
नियम से मैं चलूँगा
नियम से मैं रहूँगा -2




Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form