अगर हमको तेरा सहारा न मिलता
तो बचना भी मुम्कीन हमारा न होता
1. चले जा रहे थे
बरबादियों में
के डूबे थे हम
अगर तुमने हमको
उबारा न होता
तो बचना भी मुम्कीन हमारा न होता
2. अगर साथ तुम हो तो
सभी कुछ है हसील
मसीह तुमी तो
हमारी हो मंजील
अगर तुमने हमको
सम्भाला न होता
तो बचना भी मुम्कीन हमारा न होता
Tags
हिन्दी गीत