नहीं डरना अब से नहीं डरना
इम्मानुएल सदा तेरे साथ है,
तेरी भलाईयों को गिन नही सकते
कामों तू प्रभु कितना महान है।2।
1. सिंहो की मांद में डाल दिया जाय,
तब भी न घबराना,आग की ज्वाला
जब तुझे घेरे,तब भी न घबराना
आंखों की पुतली समान वह संभाले
हाथों वो तुझे थामे रहेगा
2. सााथ में तेरे कोई न होवे
तब भी न घबराना
साथ तेरे सहने कोई न होवे
तब भी न घबराना
हाथों में गढ़कर रखा जो तुझको
साथ तेरे चलेगा और साथ रहेगा
Tags
हिन्दी गीत