तेरे साथ हम चले, जीवन तब हमें मिले
तेरे पथ पे हम बढ़े, मंजिल तब हमें मिले
1. जिन्दगी में थी विरानियां
और जीवन सुना सुना था
हसीन थी जहाँ की रौषनी
मगर मन में अंधकार था
कैसे भुले वो घड़ी हम को
जिन्दगी में रंग भर दिया...........
2. जिन्दगी की राहो में मसीह
हम को तुम बढ़ाते चलो।।2।।
आये अगर तुफाँ भी राहों में
तुम रौषनी दिखाते चलो
बढ़ चलेंगे काफिले
जब हम सफर हमारा तुम हो..............
Tags
हिन्दी गीत