आजा उसे तू चख ले, चख के देख ले, मेरा यीशु सबसे प्यारा।
इस जग में वो सब से प्यारा है !
आजा उसे तू चख ले, चख के देख ले,
1 ये सूरज, ये चॉद,
आसमा के ये तारे
ये धरती ये अम्बर, सागर सब गहरे
सब उसने ही है बनाए आओ मिलके महिमा गाए हे....हे....हे हे!
आजा उसे..............
2 ना डरते, ये चॉद,
आसमां के ये तारे
हर पल हम मुस्कुराते चाहे कितने भी हो गम हम सब का वो रखवाला
सिर्फ एक यीशु हमारा हे....हे....हे हे!
आजा उसे..............
Tags
हिन्दी गीत