को०-- चमकीला सितारा ।।2।।
मेरे मन में कर
उजियारा, चमकीला सितारा
1. स्वगीय तारा, धरती
निहारा
अंधकार है जग
सारा ।।2।।
जगमग जगमग चमका
वो तारा
भागा जग का
अंधियारा ।।2।।
2. जितनों ने देखा, वो
यीशु तारा
बदल गया जीवन
सारा ।।2।।
जगमग जगमग चमके
वो सारे
बन गये यीशु के
प्यारे ।।2।।
3. हे यीशु मेरा, घर
अंधियारा
आकर कर उजियारा
।।2।।
नित दिन गावेंगे
भजन तिहारा
तेरे जैसा कौन
है दुलारा