उतर आ उतर आ…आए
रूहे पाक उतर आ…
आसमानी खुशी से
भर दे मुझको
गीत नया दिल में
ला
उतर आ उतर आ…आए
रूहे पाक उतर आ…
1.अमृत जल प्रभु
मुझको पीला दे
दिल मेरे की, प्यास
बुझा दे
चश्मा बन के उच्छल
आ..
उतर आ….
2.आसमानी रोटी, मुझको
खिला दे
कमज़ोर दिल को, तगड़ा
बना दे
भरपूर कर के राजा
उतर आ….
3. पाक रूह आ
मेरे,
दिल के अंदर
बन जाओं मैं, तेरा
मंदिर
अपनी राह दिखा..
उतर आ…
Tags
हिन्दी गीत