1. पाप में दबे हुए लोग (मेरे पास चले आओ -2) ।।2।।
आनंद मैं तुझे दूंगा, शांति मैं तुझे दूंगा
स्वर्ग राज्य में तुझे मैं जगह दूंगा ।।2।।
2. बीमारी में पड़े हुए लोग (मेरे पास चले आओ -2) ।।2।।
3. बोझ से दबे हुए लोग (मेरे पास चले आओ -2) ।।2।।
4. बुराई से दबे हुए लोग (मेरे पास चले आओ -2) ।।2।।
5. सताहट से दबे हुए लोग (मेरे पास चले आओ -2) ।।2।।
6. दुख में पड़े हुए लोग (मेरे पास चले आओ -2) ।।2।।
7. अशांति में पड़े हुए लोग (मेरे पास चले आओ -2) ।।2।।
Tags
सादरी भजन