रंग दिया मोहे रंग दिया मुझे अपने लहू से

 

रंग दिया मोहे रंग दिया

मुझे अपने लहू से रंग दिया यीशु ने

दिया अपना मसा दिया अपना जहन मुझे अपना रुप दिया


1दिया जीने का रंग- रंग रंग   2

रुहे पाक दिया संग संग संग 2

चौपान बना वो

एक अजाब सी खुशी, एक अनोखा मजा दिलों जान बना वो......

संग लिया मोहे संग लिया यीशु ने     2

 

2वही प्यार का रुप-रुप रुप

चाहे छाव हो या धूप - धूप धूप

यीशु है खुदा

वही देता है धन उसमें नहीं है छल

यीशु है वफा

मांग लिया मोहे माग लिया यीशु ने    2


3अब जीना मसीह अब मरना नफा     2

जपता हॅू यही

यीशु के बीना, जीना क्या है जीना क्हता हॅू यही

अंग लिया हर अंग लिया यीशु ने      2


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form