को०-- हे पिता ऐसा होने देना कि
तेरा प्यार
मुझपर से कभी न घटने देना
1. मेरा विश्वास जो तुझ पर है, कभी न टलने देना
तू है पिता मैं
तेरा पुत, ये नाता न टूटने देना
2 जीवन भर मैं तेरा रहूं, ऐसा वर मुझे देना
तेरा कहा मानता
रहूं, ऐसा बल तू ही देना
3. हे पिता जब उमर घटे, आँखे धुंधली हो जाये
तू ही मेरी
दृष्टि हो, बेड़ा पार हो जाये
Tags
ईश भजन 2007