खुश हो -2
प्रभु यीशु जी उठा है,
आनंद का समाचार सारे जगत में,
गूंज रहा है आनंद का समाचार ।।2।।
1. कबर का बंधन प्रभु ने खोल दिया है ।।2।।
2. मृत्यु का बंधन प्रभु ने खोल दिया है ।।2।।
3. पाप का बंधन प्रभु ने खोल दिया है ।।2।।
4. शैतान की शक्ति प्रभु ने तोड़ दिया है ।।2।।
5. स्वर्ग का द्वार को प्रभु ने खोल दिया है ।।2।।
6. अनुग्रह का द्वार को प्रभु ने खोल दिया है ।।2।।
7. मुक्ति का द्वार को प्रभु ने खोल दिया है ।।2।।