1. यीशु के आत्मा से सामर्थ मिला
मेरे निर्बलता में, मेरे दुर्बलता में ॥2॥
को - यीशु फिर आने वाला है, समय के पुरा होने पर
लेने को अपने यहाँ सब प्यारो को,
प्रज्ञामय जीवन में ॥2॥
2. यीशु के लहू से शुध्द हो गया
मेरे सब पापों से, मेरे सब रोगों से ॥2॥
Tags
हिन्दी गीत