मैं भी चलूँ तुमभी चलो साथ चलें हम ।।2।।
जहां है आनंद जहां है खुशी ।।2।।
जहां सब कुछ है वहाँ चलें...।
1. छोड़ेंगे ये हम दुनियां दारी, जाने को अपने स्वर्ग नगरी ।।2।।
जहाँ है पापा जहाँ है पिता, जहाँ है हमारा स्वर्गीय पिता ।।
2. आओ प्यारो हम साथ चलें, स्वर्गीय पिता के घर को चलें।।2।।
जहां है आनंद, जहां है खुशी, जहां सब कुछ है वहां चलें ।।
Tags
एक्शन सॉन्ग