जब से प्यारा मसीहा, मेरे जीवन में आया,
जिन्दगी बदल बदल दिया,
जिन्दगी बदल बदल दिया....
क्यों न गाऊँ खशी के गीत
उसको महिमा मिले, मेरे जीवन से सदा.......
जब से प्यारा मसीहा, मेरे जीवन में आया,
जिन्दगी बदल बदल दिया,
जिन्दगी बदल बदल दिया....
क्यों न गाऊँ खशी के गीत
उसको महिमा मिले, मेरे जीवन से सदा.......
1. जब गुनाहों की राह में चलता था
बेशर्म बनकर घूमता था गांव शहर
जिन्दगी गांवा दी मैंने जीवन के
बहुमुल्य समय की.....
प्रभु यीशु से दूर भागता फिरता
प्रभु यीशु खोज के लाया मुझे
दिया नया जीवन.....
दिया नया जीवन.....
जब से प्यारा मसीहा, मेरे जीवन में आया,
जिन्दगी बदल बदल दिया,
जिन्दगी बदल बदल दिया....
क्यों न गाऊँ खशी के गीत
उसको महिमा मिले, मेरे जीवन से सदा...
2. जब अंधकार में रहना पसंद था
बेशर्म बनकर रहता था फिरता गली गली
जिन्दगी में फिरता रहा झूठे प्यार के
पीछे समय गांवा दी.....
रोता रहता दिन रात एक कोने में
प्रभु यीशु खोज के लाया मुझे
दिया नया जीवन.....
दिया नया जीवन.....
जब से प्यारा मसीहा, मेरे जीवन में आया,
जिन्दगी बदल बदल दिया,
जिन्दगी बदल बदल दिया....
क्यों न गाऊँ खशी के गीत
उसको महिमा मिले, मेरे जीवन से सदा...